Pre BSTC Practice sets 2020
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
राजस्थान के वे अभ्यर्थी जो टीचिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है उनकी बढ़िया तैयारी के लिए हम लेकर आये है d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
1. 'अग्नि' का समानार्थी है-
(A) पाहन
(B) पादप
(C) पावक✓
(D) पावन
2. नीचे दिये गये शब्दों में 'संज्ञा' शब्द कौनसा है?
(A) मूर्ख
(B) प्रातः
(C) विस्तृत
(D) बुराई✓
3. नीचे दिए गए शब्दों में 'विशेषण' शब्द कौनसा है?
(A) पढ़ाई
(B) गंभीर✓
(C) प्रभुत्व
D) विद्वत्ता
4. नीचे दिये गए शब्दों में 'क्रिया' शब्द कौनसा है?
(A) भोजन
(B) मिठाई
(C) सजना✓
(D) संस्कार
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
5. 'आसमान सिर पर उठाना' मुहावरे का अर्थ है-
(A),बहुत शोर करना ✓
(B) बहुत अभिमान करना
(C) खरी-खरी सुनाना
(D) बहुत परिश्रम करना
6. 'चादर के बाहर पैर पसारना' मुहावरे का अर्थ है-
(A) शेखी बघारना
(B) अत्यधिक व्यय करना
(C) खूब कमाना
(D) आय से अधिक व्यय करना✓
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
7. 'डिबिया' में कौनसा प्रत्यय है?
(A) या (B) इया✓
(C) बि (D) डि
8. 'गरीबी' में कौनसा प्रत्यय है-
(A) री
(B) बी
(C) ई✓
(D) गर
9. 'पुस्तकालय' में कौनसा समास है-
(A) अव्ययीभाव(B) द्वंद्व (c) बहुव्रीहि (D) तत्पुरुष✓
10. 'ने' किस कारक का चिन्ह है?
(A) कर्ता (B) करण
(C) संप्रदान✓ (D) कर्म
11. कौनसा शब्द शुद्ध है?
(A) आन्नद (B) विधालय
(C) टिप्पड़ी (D) संन्यास✓
12. कौनसा शब्द शुद्ध है?
(A) इनदिरा (B) इंड्रा
(C) इन्दिरा (D) इन्द्रा✓
'13, कौनसा शब्द शुद्ध है?
(A) उजज्वल✓
(B) उज्ज्वल
(C) उज्जवल
(D) उज्ज्जल
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
14. Choose the correct alternative that com-
pletes the sentence which is changed into
indirect speech.
Abhinav said to Naveen, "Where is your
house?"
(A) Abhinav asked Naveen that where his house was
(B) Abhinav asked Naveen where his house was.✓
(C) Abhinav asked Naveen where was his house.
(D) Abhinav asked Naveen where is your
house.
15. Choose the alternative which is the same
in meaning to the given keyword.
Arbiter
(A) one appointed by two parties to settle a dispute.✓
(B) a despot
(C) a priest
(D) very bitter
16. Pick up the most appropriate synonym of
the given key word.
Err
(A) to become confused
(B) to delay
C) to make a mistake✓
(D) to waver
17. Fill in the blank with the correct connec-
tive.
His theory is interesting ............ is does
not convince me.
(A) beside
(B) but✓
(C) inspite of
(D) until
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
18. Fill in the blank with the correct preposi-
tion.
He killed himself ........... a table knife.
(A) from
(B) with✓
(C) through
D) by
19. Choose the word which best completes the given sentence.
He felt alone and sad as if the whole world
had turned ........... him.
(A) toward
(B) against✓
(C) away
(D) for
20. Correct the underlined part in the given
sentence by choosing the most appropri-
ate alternative.
Please give me the another one.
A.the other one✓
B.a other one
C.the another
D.an other one
21. नेतृत्व का बुनियादी आधार माना गया है-
(A) प्रशंसा
(B) सेवा की इच्छा
(C) समूह का हित✓
(D) कुछ नहीं कह सकते
22. छात्र विद्यालय के उस अध्यापक का अनुसरण करते हैं-
(A) जो उनके आदर्शों के समान हो✓
(B) जो पक्षपात नहीं करे
(C) जिससे मिलना अच्छा लगे
(D) जो सुंदर हो
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
23. आपकी राय में कुशल नागरिकता का क्या अर्थ है?
(A) अधिकारों को प्राप्त करना
(B) बुराईयों से लड़ना
(C) अपने कर्तव्यों का पालन करना✓
(D) सबसे कल्याण हेतु चिन्तन करना
24. अच्छे नेतृत्व के गुणों के विकास हेतु श्रेष्ठ माध्यम है-
(A) विद्यालय
(B) खेल का मैदान✓
(C) घर
(D) इनमें से कोई नहीं
25. शिक्षक को अपने कार्य में निपुण होना चाहिए, इससे-
(A) छात्र शिक्षक से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे
(B) छात्र नियंत्रण में रहेंगें
(C) छात्र शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने जायेंगे
(D) छात्रों को उचित नेतृत्व मिलेगा✓
26. अच्छा अधिगम निर्भर करता है-
(A) विद्यार्थियों की सीखने की इच्छा पर
(B) शिक्षक पर
(C) प्रभावी शिक्षण तकनीक पर✓
(D) आकर्षक कक्षा-कक्ष पर
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
27. आपके मतानुसार "सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम' अभिमुखीकरण का अच्छा उपाय (विधा) है। यह कथन
(4) अनिश्चित
(B) असत्य
(C) सत्य✓
(D) आंशिक सत्य
28. आपके मतानुसार एक अच्छा शिक्षक जाना जाता है जो विद्यार्थियों-
(A) में उच्च आदर्शों का अनुकरण करने की प्रकृति का विकास कर सके
(B) को आज्ञाकारी बनाये
(C) को ट्यूशन के लिए प्रेरित कर सके
(D) में स्वतंत्र चिन्तन पैदा करने की क्षमता रखता है।✓
29. अध्यापक को अपने विद्यार्थियों को समाज में उचित
स्थान दिलवाने हेतु क्या करना चाहिये?
(A) उन्हें अनुशासित बनाये
(B). उनके सामाजिक दृष्टिकोण का विकास करे✓
(C) अधिक शिक्षण करायें
(D) परिवार व समाज की सम्पूर्ण जानकारी एवं पृष्ठभूमि बताय
30. राजस्थान के किस मुख्यमंत्री का जन्म अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुआ?
(A) वसुन्धरा राजे ✓
(B) अशोक गहलोत
(C) मोहनलाल सुखाड़िया
(D) टीकाराम पालीवाल
31.वन्य जीव अभयारण्य कहाँ नहीं है?
(A) भरतपुर✓
(B) दर्रा
4) कुंभलगढ़
4) आबू पर्वत
32. गीदड़ किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
(A) शेखावाटी✓
(B) वागड़
(C) मेवाड़
(D) मत्स्य
33. आचार्य तुलसी का जन्म स्थान कौनसा है?
(A) चुरू
(B) सुजानगढ़
(C) लाडनूं✓
(D) नागौर
34. निम्नलिखित में से राजस्थान के रहने वाले किसको
महात्मा गांधी का पाँचवा पुत्र कहा जाता है?
(A) रामरीख सेकसरिया
(B) राधाकृष्ण बिड़ला
(C) जमनालाल बजाज ✓
(D) आनन्दीलाल पोद्दार
35. राजस्थान के किस जिले का सबसे अधिक क्षेत्रफल है?
(A) जैसलमेर✓
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) सीकर
36. राजस्थान में जूनागढ़ किला कहाँ स्थित है?
(A) अलवर
(B) बूंदी
(C) अजमेर
(D) बीकानेर✓
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
37. वह नदी जिसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है तथा जो
पूर्वी पंजाब से राजस्थान में बहती थी?
(A) चंबल
(B) यमुना
(C) सरस्वती✓
(D) गंगा
38. विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक "कालीबंगा
सभ्यता' किस जिले में मिली है?
(A) हनुमानगढ़✓
(B) प्रतापगढ़
(C)जैसलमेर
(D) राजसमंद
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
39. उदयपुर के पास स्थित किस प्राचीन कस्बे को ताम्रनगरी
भी कहा जाता था?
(A) आहड़✓
(B) चित्तौड
(C)आमेट
(D) इनमें से कोई नहीं
40. प्रसिद्ध "कैलादेवी" मंदिर किस जिले में है?
(A) जयपुर
(B)करौली✓
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
41. गुरु शिखर कहाँ पर स्थित है-
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़
(C) आबू पर्वत✓
(D) पुष्कर
42. अरावली शृंखला राजस्थान को दो भागों में बाँटती है
उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्व। इनमें से कौन से भाग में
कम वनस्पति मिलती है?
A) उत्तर-पश्चिम✓
(B) दक्षिण-पूर्व
(C)A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
निर्देशः प्रश्न संख्या 43-47 के लिए : नीचे दिये गये
प्रश्नों का बायीं तरफ के शब्दों में एक प्रकार का सम्बन्ध है।
दाहिने तरफ लिखे शब्द के लिए उचित विकल्प चुनिये जो
बायीं तरफ लिखे शब्दों के बीच सम्बन्ध के समरूप है-
43. पेन्टिंग : बुश :: स्केच : ?
(A) रबर
(B) पेन्सिल✓
(C) कागज
(D) पेन
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
44. विद्यालय : छात्र :: वन : ?
(A) वृक्ष✓
(B) घास
(C) लकड़ी
(D) हरियाली
45. चिकित्सक : औषधि :: अध्यापक: ?
(A) विकास का छात्र ज्ञान
(B) छात्र
(C) ज्ञान✓
(D)अज्ञान
46. राज्य : राज्यपाल :: देश: ?
(A)विधानसभा अध्यक्ष
(B) मंत्री
(C) राष्ट्रपति✓
(D) प्रधानमंत्री
47. पशु : गधा :: सरीसृप : ?
(A) मछली
(B) मेढ़क
(C) केंचुआ
(D) साँप✓
निर्देशः प्रश्न संख्या 48-52 के लिए : निम्नलिखित
जानकारी को पढ़ें तथा दिये गये प्रश्नों के उत्तर दें-
(1) छ: मित्र राम, रहीम, जार्ज, श्याम, यश व विक्रम एक
वृत्ताकार घेरे में एक-दूसरे की ओर मुँह करके बैठे हैं।
(ii) विक्रम, राम तथा श्याम के बीच में बैठा है।
(iii) रहीम, जार्ज के तुरंत बायें बैठा है।
(iv) जार्ज, रहीम तथा यश के बीच में बैठा है।
(v) राम, विक्रम के तुरन्त दायें बैठा है।
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
48. जार्ज के दाहिनी तरफ कौन बैठा है?
(A) राम
(B) श्याम
(C) यश✓
(D) रहीम
49. यश के दायीं तरफ कौन बैठा है?
(A) विक्रम (B) जार्ज
(C)श्याम ✓(D) रहीम
50. विक्रम और रहीम के बीच में कौन बैठा है?
(A) राम (B) श्याम✓
(C) यश (D) जार्ज
51. श्याम और जार्ज के बीच में कौन बैठा है?
(A) राम
(B) रहीम
(C) विक्रम
(D) यश✓
52. रहीम के तुरन्त बायें कौन बैठा है?
(A) यश
(B) राम ✓
(C)श्याम
(D) जार्ज
53. सर्व शब्दस्य पुंल्लिग सप्तम्येकवचने रूपं भवति-
(A) सर्वस्मिन्✓
(B) सर्वेषु
(C) सर्वस्याम
(D) सर्वे
54. 'सर्वस्मिन + एव' अन्न सन्धिकार्ये रूपं भवति-
(A) सर्वस्मिन्नैव✓
(B) सर्वस्मिनैव
(C) सर्वस्मिनेव
(D) सर्वस्मिन्नेव
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
55. 'अच् + अन्तः' = अजन्तः इत्यत्र सन्धिः वर्तते-
(A) विसर्गसंधिः
(B) जश्त्वसंधिः✓
(C) ष्टुत्वसंधिः
(D) चर्चसंधिः
56. 'संस्कृत + छात्रः' = संस्कृतच्छात्रः संधिः वर्तते-
(A) व्यंजनसन्धौ तुगागम संधिः✓
(B) जश्त्वसंधिः
(C) ष्टत्वसंधिः
(D) अनुस्वारसंधिः
57. समासः कतिधा भवति?
(A) षोढ़ा
(B) चतुर्धा✓
(C) अष्टधा
(D) पचधा
58. पंचरात्रम् इति समासः अस्ति-
(A) कर्मधारयः
(B) द्विगु✓
(C) बहुव्रीहिः
(D) तत्पुरुषः
59. 'पठ्धातोः क्त्वाप्रत्ययान्तं रूपं भवति-
(A) पाठकः
(B) पठित्वा✓
(O) पठितुम
(D) पठनम्
60. 'दशरथस्य अपत्यम्' इति विग्रहे रूपं भवति-
(A)दाशरथेयः
(B) दाशरथी
(C)दाशरथिः✓
(D)दाशस्थम्
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
61. प्र-परादिशब्दानां क्रियायोगे का संज्ञा भवति-
(A) धिसंज्ञा
(B) उपसर्ग संज्ञा✓
(C)पदसंज्ञा
(D) सर्वनामसंज्ञा
62. 'बालिका कलमात् लिखति" वाक्ये स्मिन् रेखाङ्कित
पदस्थाने केन समुचितपदेन संशोधनं भवति?
(A) कलमस्य
(B) कलमाय
(C) कलमेन✓
(D) कलमग
63. 'सीता रामस्य सह वनं जगाम' वाये स्मिन् रेखाङ्कित
पदस्थाने केन समुचितपदेन संशोधनं भवति?
(A) रामेण✓
(B) रामात्
(C) रामाय
(D) रामम्
64. "कौशल्यया रामो जातः" वाक्ये स्मिन् रेखांकित पदस्थाने केन समुचितेन पदेन संशोधनं भवति?
(A) कौशल्यायै
(B) कौशल्यायाम्✓
(C) कौशल्या
(D) कौशल्याम
65. अधिकरण-संज्ञा कस्य भवति?
(A) आधारस्य✓
(B) सम्बन्धस्य
(C) सम्प्रदानस्य
(D) करणस्य
66. Choose the correct answer to complete the sentence grammatically.
I asked myself whether my cold would have
been better.
(A) if I see the doctor
(B) ifI would have seen the doctor
(C) if I had seen the doctor✓
(D) whether I had seen the doctor
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
67. Pick up the word with the correct spelling
out of the four words given below.
(A) mesanger
(B) messanger✓
(C) massenger
(D) messenger
68. इनमें से कौनसा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?
(1) लिपि
(2) पढ़ाई
(3) समझ
(4) संघर्ष
(4)
69. इनमें से कौनसा शब्द कारक परसर्ग के साथ प्रयुक्त होने
पर ही बहुवचन में रूप बदलता है?
(1) बालक
(2) पुस्तक
(3) दीवार
(4) दाल
(1)
70. 'तुमने पढ़ाई की होती तो ऐसे दिन नहीं देखने पड़ते।' यह वाक्य किस प्रकार का है?
(1) सामान्य भूत (2) हेतुहेतुमद् भूत
(3) अपूर्ण भूत (4) आसन्न भूत
(2)
71. इनमें से वह शब्द बताइये जिसका वचन अथवा लिंग
किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलता।
(1) आलसी
(3) दिन
(2) पानी
(4) लिपि
(2)
72. इनमें से पुल्लिग शब्द बताइए।
(1) उम्मीद
(2) आशा
(3) बचपन
(4) बेकारी
(3)
73. 'आपका जीवन मंगलमय हो।' यह वाक्य किस प्रकार का है?
(1) इच्छावाचक
(2) संदेहवाचक
(3) विधान (निश्चय) वाचक
(4) संकेतवाचक (1)
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
74. 'मेरा बड़ा भाई निशांत जासूसी पुस्तकें अधिक पढ़ता है।'
इस वाक्य में उद्देश्य का विस्तार है-
(1) निशांत
(2) जासूसी
(3) मेरा बड़ा भाई
(4) पुस्तकें
(3)
75. अर्थ के आधार पर वाक्य का कौनसा भेद इनमें से नहीं है?
(1) विस्मयबोधक
(2) विधानार्थक
(3) मिश्र
(4) प्रश्नात्मक (3)
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
76. 'पाखंडी व्यक्ति' के लिए उपर्युक्त मुहावरा है।
(1) बछिया के ताऊ
(2) बगुला भगत
(3) पैंतरेबाज
(4) माई का लाल
(2)
77. 'जमात में करामात' का अर्थ है-
(1) जमात में रहने वाले लोग खुराफात करते हैं।
(2) जमात में रहकर लोग गड़बड़ियाँ करते हैं।
(3) साथ रहने से कुछ-न-कुछ गड़बड़ होती है।
(4) एकता में शक्ति होती है।
(4)
78. कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है-
(1) उदयपुर
(2) चितौड़गढ़
(3) बाँसवाड़ा✔
(4) डूँगरपुर
79. राजस्थान की मीठे पानी की झील है-
(1) साभंर
(2) जयसमंद✔
(3) डीडवाना
(4) पचपदरा
80. 19वीं पषुगणना के अनुसार राजस्थान किस पषुधन के मामले में देष में प्रथम स्थान पर है?
(1) बकरी
(2) ऊँट
(3) गधा
(4) उपरोक्त सभी✔
81. राज्य में सड़कों का न्युनतम घनत्व किस जिले में है?
(1) राजसमंद
(2) जैसलमेर✔
(3) बारां
(4) करौली
82. आहड़ का प्राचीन नाम था-
(1) बागोर
(2) धूलकोट
(3) बैराठ
(4) ताम्रवती नगरी✔
83. ‘राजस्थान का भागीरथ’ उपनाम से किस राजस्थानी शासक को जाना जाता है?
(1) राणा कुंभा
(2) रामसिंह
(3) गंगासिंह✔
(4) गजसिंह
84. नागभट्ट प्रथम द्वारा निर्मित जालौर दुर्ग किस नदी के किनारे स्थित है?
(1) सोम
(2) सूकड़ी✔
(3) चंबल
(4) जवाई
85. ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस चित्र शैली की विलक्षणता है-
(1) मेवाड़
(2) बीकानेर✔
(3) मारवाड़
(4) शेखावाटी
86.सबसे लोकप्रिय फड़ है-
(1) पाबूजी✔
(2) रामदेवजी
(3) गोगाजी
(4) देवनारायणजी
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
87. मेंमद कहां पहना जाता है?
(1) कान
(2) सिर✔
(3) पैर
(4) दांत
88. राजस्थान का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र ‘भिवाड़ी’ किस जिले में है?
(1) अलवर✔
(2) चुरू
(3) जयपुर
(4) जोधपुर
89. राजस्थान के जैसलमेर जिले की प्रचलित लकवार्ता(प्रेमाख्यान) है-
(1) रजिया रा दूहा
(2) मूमल ✔
(3) कलीला-दमना
(4) ढोला-मारू
90.निम्न में से कौन सा आपका ध्यान सदैव आकर्षित
करता है?
(1) आर्थिक उपलब्धियाँ
(2) आत्म-सम्मान
(3) कर्तव्य चेतना
(4) सामाजिक बुराइयाँ
(3)
91.शिक्षकों की सामाजिक प्रतिष्ठा के हास का प्रमुख कारण
स्या है?
(1) सामाजिक जीवन पर राजनीति का प्रभाव
(2) जीवन में अर्थ को प्रधानता
(3) व्यावसायिक निष्ठा में न्यूनता
(4) शिक्षक संगठनों में भागीदारी
(2)
92.आप निम्न में से किस प्रकार के अनुशासन के पक्षधर है?
(1) अंतरप्रेरणा पर आधारित
(2) दमनात्मक पद्धति पर आधारित
(3) अनुकरणात्मक पद्धति पर आधारित
(4) पुरस्कार एवं दण्ड पर आधारित
d.el.ed 2020 modal paper -1 Based on Previous year question paper in hindi
93. छात्रों की खेल में रुचि पैदा करने के लिए आप क्या रखेंगे।
(1) आप स्वयं उनके साथ खेलेंगे।
(2) खेलों के महत्त्व पर भाषण देंगे।
(3) जाने माने खिलाड़ियों के उदाहरण देंगे।
(4) स्कूल टाइम टेबल में खेल के लिए एक पीरियड
(4)
94.यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करे कि उसे जानबूझकर छमाही परीक्षा में
कम अंक दिए गए हैं, तो आप क्या करेंगे?
(1) मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे।
(2) प्रधानाचार्य से संपर्क करने की राय देंगे।
(3) कोचिंग कक्षा में जाने की राय देंगे।
(4) वार्षिक परीक्षा में छात्र की मदद करने का वायदा
(1)
95.निम्नलिखित में से किसे नर्सरी शिक्षा का उद्देश्य नहीं माना जा सकता है?
(1) बालक की देखभाल तथा उसे अच्छी आदतों हेतु
प्रशिक्षित करना से परिस्थितियों को समझने की सूझ पैदा कर सके।
(2) बौद्धिक योग्यताओं हेतु उत्तम उरीपन व्यवस्था
गया प्रयास है, ताकि आने वाले छात्र पयात हा
(3) संवेगात्मक नियंत्रण हेतु मार्गदर्शन करना✓
(4) सामान्य रूप से कार्य करने तथा कौशलों की सील की आदतों का विकास करना
96. यदि आप एक शिक्षक के रूप में अपने छात्रों के लिए योग्य सम्मान की भावना रखते हैं, तो आपके विधा
में इसकी अनुभूति का कारण है-
(1) आपकी नैतिकता
(2) आपकी प्रभुसत्ता एवं मधुर व्यवहार की अपेक्षा
(3) आपकी प्रौढ़ता
(4)छाओं की उपलब्धि को प्रभावित करने की आएकी शक्ति
(2)
Pre BSTC Practice sets 2020 Modal paper
97.विभिन्न प्रकार की दृश्य-श्रव्य सामग्री को वर्गीकृत किया जाता है-
(1) मूक सम्प्रेषण के अन्तर्गत
(2) शाब्दिक सम्प्रेषण के अन्तर्गत
(3) सम्प्रेषण की अप्रभावी विधा के अन्तर्गत
(4) सम्प्रेषण की प्रभावी विधा के अन्तर्गत (1)
98.निम्नलिखित में से सर्वाधिक अनुपयुक्त एवं अप्रभावी
बाल अपराधिता का उपचार है-
(1) छात्रों पर कठोर आर्थिक दण्ड तथा शारीरिक दण्ड
लागू करना✓
(2) छात्रों की मौलिक आवश्यकत्ताओं का विश्लेषण,
अध्ययन एवं उनकी पूर्ति करना
(3) सामाजिक स्वीकृत व्यवहारों को प्रोत्साहित करना
(4) छात्रों को असेम्बली, कक्षा, माता-पिता के आगे
बेइज्जत करना
99. वर्ण शब्द का अर्थ नही होता है।
1. आकाश✓
2. जाति
3. रंग
4. अक्षर
100. बाधा डालना मुहावरे का अर्थ क्या है।
1 पाला पड़ना
2 रोड़ा अटकना✓
3 बरस पड़ना
4 दांतो तले उंगली
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें