Top 100 general knowledge questions and answers 2020 gk in hindi
हम हमेशा आपके लिए कुछ नया लाते हैं। जो आपकी परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।
चाहे कोई भी परीक्षा हो जैसे UPSC, STATE LEVELS, SSC, RAILWAYS,Banking & OTHERS, हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि आपको अपनी जरूरत की चीजें मुहैया करा सकें।
जनरल नॉलेज क्वेश्चन
general knowledge questions and answers
online test series-#5
1. सेंट्रल रेलवे का कार्यालय कहाँ है?
(A) हैदराबाद में
(B) मुंबई में✓
(C) दिल्ली में
(D) कोलकात्ता में
gk practice set in hindi gk in hindi
general knowledge questions and answers
2. भारत का 28 वाँ राज्य कौन-सा है?
(A) झारखंड✓
(8) छत्तीसगढ़
(C) उत्तराचंल
(D) गोरखालैंड
gk gs
3. निम्नलिखित में से कौन विशालतम रेगिस्तान
है?
(A) सहारा ✓
(B) लीबियन रेगिस्तान
(C) गोबी रेगिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं
.
4. ग्राम पंचायत कौन-सा कार्य नहीं करती है?
(A) प्राथमिक विद्यालय की देखभाल
(B) मत्स्य पालन
(C) संपत्ति कर का निर्धारण✓
(D) ग्रामीण विकास का पर्यवेक्षण
5. भारत में सर्वाधिक चावल उत्पादक राज्य
कौन-सा है?
(A) केरल
(B) प. बंगाल ✓
(D) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
6. डॉ. अब्दुल कलाम सर्वाधिक किस क्षेत्र में
-प्रसिद्ध थे ?
(A) राजनीति
(B) फिल्म
(C) विज्ञान✓
(D) वातावरण
general knowledge questions and answers
7. परमाणु परीक्षण निम्न में से अधिकांशतः किस
स्थान पर किया जाता हैं?
(A) पोखरण✓
(B) चाँदीपुर
(C) लोदीपुर
(D) करनाल
8. 'गीत गोविन्द' के रचयिता कौन है?
(A) बुद्धदेव
(B) जयदेव✓
(C) भट्टाचार्य
(D) भटनागर
9. गौतम बुद्ध के पिता का नाम था-
(A) शुद्धोधन ✓
(B) दुर्योधन
(C) कपिल
(D) इनमें से कोई नहीं
10. राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 12 जनवरी✓
(B) 5 जनवरी
(C) 14 नवम्बर
(D) 31 अक्टूबर
11. ब्रिटिश द्वारा भारत में सर्वप्रथम बन्दरगाह कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) मुंबई
(B) सूरत✓
(C) कलकत्ता
(D) विशाखापट्टनम
12. 'नेशनल डिफेंस अकादमी' कहाँ पर स्थित है?
(A) खड़गवासला✓
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) देहरादून
13. निम्नलिखित में से किसे विश्व का अपरिवर्तनीय
शहर कहते हैं?
(A) रोम✓
(B) कायरो
(C) बर्लिन
(D) एथेंस
14. भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य है-
(A) हरियाणा
(B) दिल्ली
(C) मुम्बई
(D) केरल✓
general knowledge questions and answers
15. भारत का सबसे लम्बा बाँध है-
(A) भाखड़ा बाँध
(B) हीराकुंड बाँध ✓
(C) कोसी बाँध
(D) दामोदर घाटी बाँध
16. जूनिओं कहाँ की राजधानी है?
(A) नौरू
(B) पालाऊ
(C) अलास्का ✓
(D) नावें
gk gs
17, फतेहपुर सिकरी का निर्माण किसने करवाया?
(A) हुमायूँ
(B) जहाँगीर
(C) बाबर
(D) इनमें से कोई नहीं ✓
➤फतेहपुर सीकरी का निर्माण अकबर ने करवाया था।
18. चंद्रमा की सतह पर उतरने वाला प्रथम व्यक्ति कौन थे।
(A) राकेश शर्मा
(B) नील आर्मस्ट्रांग✓
(C) स्पूतनिक
(D) बैलेंटीना टेरेस्कोवा
19. तेल-क्षेत्र के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है-
(A) बरौनी-बिहार
(B) डिगबोई-असम
(C) बॉम्बे हाई-मुम्बई ✓
(D) कोयली-महाराष्ट्र
general knowledge questions and answers
20. जापान की राजधानी 'टोकियो' को किस
उपनाम से जाना जाता है?
(A) ओपेक
(B) ओसाका
(C) यूनेस्को
(D) होंशु✓
21. 'स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' यह नारा किसने दिया था।
(A) तिलक✓
(B) गोखले
(C) पटेल
(D) अंबेडकर
22. 'हरिजन' शब्द किसने दिया था?
(A) गोखले
(B) अंबेडकर
(C) महात्मा गाँधी ✓
(D) तिलक
23. भारत में कॉफी की अच्छी उपज कहाँ होती
है?
(A) दार्जिलिंग
(B) कर्नाटक✓
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) राजमहल पहाड़ियों में
24. 'कीकली' नामक लोकनृत्य किस राज्य में प्रसिद्ध है?
(A) हरियाणा✓
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
25. 'गुगली' नामक शब्दावली किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट✓
(B) फुटबॉल
(C) टेनिस
(D) कैरम
26. सर्वाधिक कोयला उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(A) बिहार
(B) झारखंड✓
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
27. स्वर्ण मंदिर भारत के किस शहर में अवस्थित
है?
(A) चंडीगढ़
(B) मुंबई
(C) दिल्ली
(D) अमृतसर✓
gk in hindi
28. राउरकेला किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) चाँदी
(D) लौहा✓
29. लूनी नदी किस राज्य में बहती है?
(A) केरल में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) बिहार में
(D) राजस्थान में✓
30. विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश है?
(A) ब्राजील
(B) फिलीपींस
(C) चीन
(D) भारत✓
31. सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ है?
(A) मुंबई में✓
(B) हैदराबाद में
(C) चंडीगढ़
(D) मध्य प्रदेश में
32. भारत की प्रथम पूर्णत: रंगीन फिल्म कौन-सी
थी?
(A) राजा हरिचंद्र
(B) आलम आरा
(C) झाँसी की रानी ✓
(D) आन
33. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. राजमन्नार
(B) के. सी. पंत
(C) के. सी. नियोगी✓
(D) ए. के. चदा
34. काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे
उपयुक्त मानी जाती है?
(A) चना
(B) गन्ना
(C) कपास ✓
(D) इनमें से कोई नहीं
35. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
(A)1 दिसम्बर✓
(B) 8 सितम्बर
(C) 10 दिसम्बर
(D) 20 सितम्बर
gk gs
36. कोका-कोला कम्पनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) न्यूजर्सी
(C) एटलाण्टा✓
(D) फ्लोरिडा
37. लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने के व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए-
(A) 21 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष✓
(D) 35 वर्ष
general knowledge questions and answers
38. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में का
मनाया जाता है?
(A)1 मार्च
(B) 1 अप्रैल
(C) 8 मार्च✓
(D) 10 अप्रैल
39. शरीर में हिमोग्लोबिन का कार्य है-
(A) ऑक्सीजन का परिवहन✓
(B) जीवाणुओं को नष्ट करना
(C) रक्ताल्पता को रोकना
(D) लोहे का उपयोगिकरण
40. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आनुवांशिक
सूचना का स्थानान्तरण पूरा किया जाता है-
(A) कोडोन द्वारा
(B) RNA द्वारा
(C) DNA द्वारा✓
(D) स्थानांतरण द्वारा
41. किस रोग के प्रतिरोध के लिए बी. सी. जी.
का टीका दिया जाता है?
(A) खसरा
(B) पोलीयो
(C) टी. बी.✓
(D) हैपेटाइटिस
42. खाद्य संसाधान तथा संचय द्वारा कौन-से
पोषक अधिकांश रूप से प्रभावित होते है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन
(C) वसा✓
(D) विटामिन
43. ग्रह सूर्य के चारों ओर घुमते हैं। इसका कारण
है-
(A) चुम्बकीय बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल✓
(C) स्थिर-वैद्युत बल
(D) विद्युत-चुम्बकीय बल
44. पेन्सिलिन का प्रमुख स्रोत है-
(A) बैक्टीरिया
(B) कवक✓
(C) प्रोटोजोआ
(D) शैवाल
general knowledge questions and answers
45. कौन-सा रंग क्लोरोफिल द्वारा अवशोषित
नहीं किया जाता है?
(A) नीला
(B) लाल
(C) हरा✓
(D) पीला
46 पौधे श्वसन करते है-
(A) पत्तियों द्वारा✓
(B) शाखा द्वारा
(C) जड़ द्वारा
(D) तना द्वारा
47 गुब्बारे में कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम✓
(C) ऑक्सीजन
(D) ऑर्गन
48.स्त्रियों और बच्चों की आवाज तीखी क्यों होती है। इसका कारण है-
(A) उच्च आवृत्ति✓
(B) उच्च आयाम
(C) कमजोर स्वर-तन्तु
(D) निम्न आवृत्ति
49. यदि लेन्स द्वारा देखने पर अक्षरों का आकार
छोटा दिखाई देता है, तो वह लेन्स-
(A) उत्तल है
(B) अवतल है✓
(C) समतल-उत्तल है
(D)समतल-अवतल है
50. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक जलन उत्पन्न
करता है-
(A) गरम हवा
(B) गर्म वाष्प✓
(C) उबला हुआ पानी
(D) सूर्य की धूप
51. किसी वाहन का गति मापक यंत्र बताता है,
उसकी-
(A) औसत चाल
(B) तात्क्षणिक चाल✓
(C) अधिकतम चाल
(D) सुरक्षित चाल
52. कौन-सा जीवधारी, पौधों एवं जन्तुओं के
बीच की कड़ी समझा जाता है?
(A) यूग्लिना✓
(B) प्लाज्मोडियम
(C) पैरामीशियम
(D) अमीबा
gk gs
53. 'सिनेबार' किसका प्रमुख अयस्क है?
(A) लोहा
(B) पारा✓
(C) चाँदी
(D) ताबाँ
general knowledge questions and answers
54. 'भूकम्प' किससे मापा जाता है?
(A) लेक्टोमीटर से
(B) हेक्टोमीटर से
(C) सिस्मोग्राफ से ✓
(D) फोटोस्कोप से
55. निकट की वस्तु नहीं दिखने पर हुई दोष को कहते है?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दूर दृष्टि दोष✓
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
56. 'निशान्धता' (रतौन्धी) किसकी कमी के कारण होता है?
(A) विटामिन-ए✓
(B) विटामिन-बी
(C) विटामिन-सी
(D) विटामिन-डी
57. किसी बल्लेबाज की ग्यारहवीं पारी में उसके 100 रन के स्कोर के कारण औसत रन में 5 बढ़ जाता है। ग्यारहवीं पारी के बाद उसका औसत रन क्या था?
(A) 60
(B) 50✓
(C) 40
(D) 55
general knowledge questions and answers
58.निम्न श्रृंखला में से कौन-सा संख्या प्रश्नवाचक
चिह्न (?) के स्थान पर आयेगी?
1, 4, 9, 16, 25,?
(A) 32
(B) 36✓
(C) 29
(D) 35
59. यदि 'नारंगी' को 'मक्खन' कहा जाए, 'मक्खन'
को 'साबुन' कहा जाए, 'साबुन' को 'स्याही'
कहा जाए, 'स्याही' को 'शहद' कहा जाए
और 'शहद' को 'नारंगी' कहा जाए, तो
कपड़ा धोने के लिए निम्नलिखित में से कौन काम में आता है?
(A) शहद
(B) मक्खन
(C) नारंगी
(D) स्याही✓
60. एक पुरूष की ओर इशारा करते हुए एक
महिला ने कहा, "उसकी माँ मेरी इकलौती
बेटी हैं"। वह महिला उस पुरूष की रिश्ते में
क्या लगती है?
(A) माँ✓
(B) बेटी
(C) बहन
(D) नानी
61. E का पुत्र A है, B का पुत्र D है,A का विवाह
F के साथ हुआ है। B की पुत्री F है। D का A के साथ क्या सम्बन्ध है?
(A) भाई
(B) साला✓
(C) ससुर
(D) चाचा
62. एक व्यक्ति का मुख दक्षिण दिशा की ओर
है। वह घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 135° घूमता है और उसके बाद घड़ी की सुई की दिशा में 180° घुमता है। अब उसका मुँह किस दिशा में है।
(A) उत्तर -पूर्व (B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व (D) दक्षिण-पश्चिम✓
63. आपको A से लेकर Z तक की वर्णमाला दी
गई है। G और U के एकदम बीच में आने
वाला अक्षर कौन-सा है?
(A) N✓
(B) L
(C) M
(D) 0
gk in hindi
64.कौन-सी जल-संयोगी यूरोप को अफ्रीका से
पृथक् करती है?
(A) बास फोरस
(B) जिब्राल्टर✓
(C) डोवर
(D) बेरिंग
65.भारत में न्हावाशेवा (Nhavasheve) बन्दरगाह
स्थित है-
(A) उड़ीसा के पाराद्वीप के पास
(B) तामिलनाडु में चेन्नई के पास
(C) आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास
(D) महाराष्ट्र के मुम्बई के पास✓
general knowledge questions and answers
66.निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह भारत
के पश्चिमी तट पर नहीं है?
(A) कोचीन
(B) काण्डला
(C) मार्मागोआ
(D) पाराद्वीप✓
gk in hindi
67.भारत में टिन केवल एक ही स्थान पर पाया
जाता है, वह है-
(A) अर्नाकुलम (केरल)
(B) करनूल (आंध्र प्रदेश)
(C) हजारीबाग (झारखंड)✓
(D) कोटा (राजस्थान)
68.शिवाजी को औरंगजेब का बंदी निम्नलिखित
में से किस राजदूत ने बनाया था?
(A) अमर सिंह राठौर
(B) राजा जयसिंह✓
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा भारमल
69.राजस्थान की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ के
पास राखी भेजकर बहादूर शाह के विरूद्ध
सहायता की याचना की थी?
(A) रानीपधिनी ने
(B) रानी कर्णावती ने✓
(C) रानी कृष्णा कुमारी ने
(D) रानी हंसा बाई ने
70.सरदार सरोवर परियोजना निम्नलिखित में से
किस नदी पर स्थित है?
(A) महानदी पर
(B) गोदावरी पर
(C) नर्मदा पर✓
(D) ताप्ती पर
71.राजस्थान में रेल वेगन का कारखाना
(CIMMCO) कहाँ स्थित है?
(A) डूंगरपुर में
(B) जयपुर में
(C) भरतपुर में✓
(D) टोंक में
72.कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-
(A) बालाघाट में
(B) माण्डला में ✓
(C) छिदवाड़ा में
(D) गुवाहाटी में
general knowledge questions and answers
73.. भारत का परमाणु रिएक्टर ध्रुव स्थित है-
(A) नरौरा में
(B) तारापुर में
(C) ट्राम्बे में✓
(D) कलपक्कम में
74. 'स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी' स्थित है-
(A) टोकियो में
(B) न्यूयार्क में✓
(C) लन्दन में
(D) पेरिस में
gk in hindi
75. 'रेड स्क्वायर' कहाँ स्थित है-
(A) बिजींग में
(B) वाशिंगटन डी. सी. में
(C) मास्को में✓
(D) बॉन में
gk gs
76.आस्वान बाँध किस नदी पर बना है?
(A) पद्मा नदी पर
(B) अमेजन नदी पर
(C) दजला नदी पर
(D) नील नदी पर✓
77. 'पेन्टागन' क्या है?
(A) एक विशेष प्रकार की चाइनीज गन
(B) रूस की जासूसी संस्था
(C) अमेरिका के रक्षा विभाग का कार्यालय✓
(D) ब्रिटिश प्रधानमंत्री का निवास
general knowledge questions and answers
78. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है-
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) अमरकंटक✓
(C) पंचमढ़ी
(D) हिमालय पर्वत
79. किसी पिन (PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता
है-
(A) डाकघर से संबद्ध पोस्टल जोन की संख्या✓
(B) सम्बद्ध डाक-छंटाई इकाई
(C) डाकघर के सूचक
(D) उपर्युक्त सभी
80. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट
होता है -
(A) विटामिन B 6
(B) विटामिन B 2
(C) विटामिन B 1
(D) विटामिन B 12✓
81. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
पारित किया था-
(A) जून 1947 में
(B) जुलाई 1947 में✓
(C) अगस्त 1947 में
(D) इनमें से कोई नहीं
82. द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने की थी ?
(A) मुहम्मद इकबाल ने✓
(B) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
(C) मुहम्मद अली जिन्ना ने
(D) अली बन्धुओं ने
gk in hindi
83. 'फॉरवर्ड ब्लॉक' की स्थापना की थी-
(A) आचार्य नरेन्द्र देव ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने✓
(C) अरविन्द घोष ने
(D) राजा राममोहन राय ने
gk gs
84. गाँधीजी के विरोध के बावजूद सुभाष चन्द्र
बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया था?
(A) 1939 में ✓
(B) 1938 में
(C) 1937 में
(D) 1936 में
general knowledge questions and answers
85. 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में हुआ
जलियांवाला बाग हत्याकांड निम्नलिखित में
से किसकी गिरफ्तारी का विरोध करने के
कारण हुआ था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू✓
(D) बाल गंगाधर तिलक
86. सन् 1985 में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता
में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन
कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) कोलकत्ता में
(B) लाहौर में
(C) मुम्बई में✓
(D) दिल्ली में
87. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता नरमपंथी
नहीं था?
(A) बालगंगाधर तिलक✓
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी
88. सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा
किसने की थी?
(A) लॉर्ड कैनिंग ने
(B) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(C) लॉर्ड कर्जन ने✓
(D) लॉर्ड डलहौजी ने
89. लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु
सीमा हैं-
(A) 30 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष ✓
90. निम्नलिखित में से किस शासक ने सम्राट
हर्षवर्द्धन को पराजित किया था?
(A) महेन्द्र वर्मन ने
(B) शशांक ने
(C) नरसिंह वर्मन ने
(D) पुलकेशिन द्वितीय ने✓
91. हिन्दु विधि को किसने सर्वप्रथम सहिताबद्ध
किया था।
(A) वेदव्यास ने
(B) पाणिनी ने
(C) बाणभट्ट ने
(D) मनु ने✓
gk gs
92. मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मृत्यु
कहाँ हुई थी?
(A) दिल्ली में
(8) लाहौर में
(C) रंगून में✓
(D) तेहरान में
93. भारत में कलर लाइट सिंगनलिंग की शुरूआत
किस वर्ष की गई?
(A) 1928 ई. ✓
(B) 1920 ई.
(C) 1929 ई.
(D) 1935 ई.
94. प्लासी की लड़ाई में लॉर्ड क्लाइव ने किसको
हराया था?
(A) आसिफुद्दौला को
(B) सिराजुद्दौला को✓
(C) बहादूर शाह जफर को
(D) मीर कासिम को
95. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की
मांग की थी-
(A) 1957 में
(B) 1929 में ✓
(C) 1911 में
(D) 1925 ई.
96. काजीरंगा अभयारण्य किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) एक सींग वाले गैंडे के लिए✓
(B) सफेद हाथियों के लिए
(C) शेरों के लिए
(D) जंगली सुअरों के लिए
gk gs
97. निम्नलिखित में से किस नगर में भारतीय प्रमाणिक समय तथा स्थानीय समय समान
है?
(A) मद्रास
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद✓
(D) भोपाल
98. नृत्यांगना सोनल मानसिंह प्रमुख रूप से
सम्बन्धित है-
(A) कुचिपुड़ी से
(B) कत्थक से 9
(C) भरतनाट्यम से ✓
(D) कथकली से
99. मुस्लिम लीग ने 'मुक्ति दिवस' (Deliver-ance Day) कब मनाया था?
(A) 1939 में✓
(B) 1942 में
(C) 1946 में
(D) 1950 में
100. जापान का नागासाकी नगर निंलिखित में से किस दीप पर स्थित है।
(A) होकेडो
(B) क्वयशु✓
(C) होंशु
(D) सिमोकू
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें